Gold Silver

चुनाव मतगणना को लेकर कल सूखा दिवस घोषित, विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर रविवार 3 दिसंबर को सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत 3 दिसंबर को सूखा दिवस घोषित किया गया है।

विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध

उन्होंने बताया कि मतगणना के समय और मतगणना के बाद लोक सुरक्षा और जन भावना के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 144 के तहत चुनाव परिणाम के पश्चात विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आदेशों की अवहेलना या उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा ।यह आदेश अगले आदेशों तक प्रभाव में रहेगा ।

Join Whatsapp 26