कल पूरे प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज बैक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे

कल पूरे प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज बैक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे

कल पूरे प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज बैक व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
कोटा। राजस्थान में कल यानी 17 जुलाई को मोहर्रम के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी ऑफिस, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकारी कैलेंडर के अनुसार 17 जुलाई को मोहर्रम पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर कई निजी स्कूल में भी आदेश जारी हो गए हैं। हालांकि, सरकार ने इसे लेकर अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं।
पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान 10 दिन तक मुस्लिम समुदाय में गम का माहौल रहता है। इसके लिए शिया समुदाय के सभी आदमी और औरत काले कपड़े पहनकर घरों, मस्जिदों और इमामबाड़ों में गम की मजलिसों में शामिल होते हैं। कर्बला के शहीदों को याद करके उनके गम में मोहर्रम मनाया जाता है। इस दौरान कर्बला की लड़ाई, हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को याद किया जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |