Gold Silver

सब्जियों के भावों मेंं टमाटर हुआ लाल तो मिर्च में भी आया तीखापन

बीकानेर त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार में सब्जियों ने ताव खा लिया है। एकाएक सब्जियों के भावों में आए उछाल से घर का बजट भी डगमगा गया है। गृहणियां जहां बाजार में एक दुकान से दूसरी दुकान पर सब्जियों के मोल भाव करती नजर आई, वहीं एक साथ सब्जियां लेने के बजाय थोड़ी-थोड़ी सब्जी खरीद कर घरेलू बजट को व्यवस्थित कर रही हैं।
रसोई में आमतौर पर बनने वाली सब्जी टमाटर, मिर्च व बैंगन में सबसे ज्यादा उछाल आया है। आलम यह है कि सेब से महंगे टमाटर व मिर्च मिल रहे हैं। मिर्च 100 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए तथा बैंगन 80 रुपए किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहे हैं। इसी तरह फूल गोभी, पत्ता गोभी, अदरक, भिंडी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी सातवें आसमान पर हैं। सब्जियों के लगातार बढ़ते दामों से आम जनता परेशान है। फिलहाल किसी तरीके की राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
चूरू के स्वादिष्ट पेड़े देख मुंह में आ जाता है पानी, यूरोपियन व खाड़ी देशों में भी इनके दीवाने हैं लोग
किसान फूल गोभी, पता गोभी, मिर्च टमाटर, प्याज आदि सब्जी की पैदावार करते हैं। लेकिन स्थानीय सब्जी की आवक दिवाली बाद होगी। अभी बाहरी प्रदेशों से सब्जियां आ रही है।
मिर्च 100 रुपए, सेब 60 रुपए किलो: सब्जियों के भावों में उछाल का आलम यह है कि फलों से महंगी सब्जियां बिक रही है। अभी सेब की पैदावार भरपूर है। इस कारण सेब की आवक अच्छी हो रही है। बाजार में सेब 100 रुपए में दो किग्रा मिल रही है।
मन में आस्था, पैरों में छाले, सालासर बालाजी के प्रति आस्था का अद्भुत संगम
सब्जियों के भाव आसमान पर
सब्जी—भाव
मिर्च —100
बैंगन— 80
टमाटर— 60
गोभी— 90-100
भिंडी— 80
टिंडा— 80
ग्वार फली— 60
आलू— 25
अदरक— 80-120
लोकी— 30

Join Whatsapp 26