
टोलकर्मियों ने फास्टेक में पैसे नहीं होने पर गाड़ी चालक ने नगद देने की बात कहने पर की मारपीट





टोलकर्मियों ने फास्टेक में पैसे नहीं होने पर गाड़ी चालक ने नगद देने की बात कहने पर की मारपीट
बीकानेर। टोल कर्मियों द्वारा गाड़ी चालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। रात्रि 10 बजे शोभासर टोल प्लाजा पर हुई। इस संबंध में पूगल थाना क्षेत्र के जालवाली निवासी सुल्तान खान पुत्र लाखे खां ने शोभासर टोल कर्मचारियों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि 12 सितंबर की रात को टेंकर भरकर जोधपुर से पंप के लिए जा रहा था। तभी शोभासर टोल पर गाड़ी के फास्टेक में पैसे नहीं थे तो उसने वहां मौजूद कर्मचारियों से कहा कि आप नकद ले लो। इस बात पर टोलकर्मी नाराज हो गए और वहां मौजूद पांच-सात कर्मचारियों ने परिवादी को गाड़ी से बाहर निकालकर और सडक़ पर पटककर मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर टोल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल मदनलाल को सौंपी गई है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



