तोलाराम सुराणा ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धा हॉकर्स का सम्मान

तोलाराम सुराणा ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धा हॉकर्स का सम्मान

बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते अखबार बाँटने वाले हॉकर्स सुबह जल्दी उठकर हर दिन की खबरे आमजन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे है गंगाशहर क्षेत्र के 18 हॉकर्स का आज सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा अखबार बांटने वाले हॉकर्स सुबह जल्दी उठकर अखबार के माध्यम से दिन भर के घटनाक्रम की ताजा खबरे आमजन तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाते ओर अखबार बांटने के बाद दिन में दूसरे काम कर अपना घर परिवार की जरूरतें पूरी करने वाले हॉकर्स के लिए लॉक डाऊन में दूसरे काम बंद होने की वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो गया ऐसे कर्मवीरों का आज हमारे ट्रस्ट द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत किया व सूखे राशन खाद्य सामग्री किट देकर सहयोग किया गया।भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने ट्रस्ट द्वारा लॉक डाऊन में जरूरमंदो को राशन किट वितरण व कोरोना योद्धाओं का सम्मान की सराहना करते हुए कहा हर आपदा में सुराणा ट्रस्ट द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के भाव से बढ़ चढ़कर आमजन का सहयोग किया जाता है जो मानवता के लिए सराहनीय है।सुराणा ट्रस्ट द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान निरंतर किया जा रहा है इससे पहले सफाई कर्मचारी,पुलिस,डॉक्टर्स का भी पिछले दिनों सम्मान किया गया और आगे भी इन योद्धाओं का सम्मान ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।आज के सम्मान समारोह में मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,पार्षद भंवर साहू,बजरंग सोखल,शिव नाई,रामलाल पंचारिया,हॉकर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पुखराज स्वामी,कमल गहलोत,मघाराम नाई, जतन छाजेड़,जसकरण छाजेड़,सुशील भादाणी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |