Gold Silver

लोकडाउन की मार झेल रहे कुलियों के लिये आगे आया तोलाराम सुराणा ट्रस्ट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे स्टेशन ट्रेनों की आवाजाही बंद होने से यात्रियों की कमी के चलते लोगो का बोझ उठाने वाले कुलियों पर भी लोकडाउन का बोझ आ गया। मोदी सरकार द्वितीय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा चलाया जा रहा सेवा संगठन सप्ताह के तहत बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की प्रेरणा से सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट ने कुलियों की सुध लेते हुए कुलियों को खाद्य सामग्री व सूखे राशन की किट सैनटाईजर वितरण की। ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया लोकडाउन में गरीब मजदूर जरूरतमंद परिवारों को ट्रस्ट द्वारा लोकडाउन के दौरान राशन किट वितरण किया जा रहा है। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले कुलियों के काम बंद होने पर उन्हें राशन किट दी गई। जिससे लोकडाउन के दौरान उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में दिक्कत ना आये। कार्यक्रम में अशोक संचेती,गंगाशहर मंडल अधयक्ष जेठमल नाहटा ,मंडल महामंत्री मघाराम नाई, शिखर डागा ,प्रकाश मेघवाल ,चंन्द्र शेखर शर्मा ,मुलचंद दर्जी, शिव बछ, रघुवीर प्रजापत, विमल पारीक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26