
घर की पुत्री के साथ मिलकर जेवरात चोरी किये






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा थाने में एक युवक ने 7 जनों पर मामला दर्ज करवाया है कि कि उसकी पुत्री के साथ मिलकर घर में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये। रानोराव तालाब के पास नोखा आशाराम पुत्र कन्हैयालाल जाति करनाणी ने गीतादेवी, दिलीप कुमार निवासी नोखा मोहित, खूशबू, कालू, नेमीचंद, अनुराधा के खिलाफ के ममाला दर्ज करवाया कि हम घर से बाहर होने के दौरान इन सभी ने मिलकर मेरी पुत्री से मिलकर घर में रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ले गये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरु की।


