Gold Silver

आज की रिपोर्ट ने हिला दिया बीकानेर को, चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत, खुलासा की अपील- बिना जरूरत बाहर न निकले

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बुधवार की रिपोट्र्स ने बीकानेर को हिला कर रख दिया है। आज कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा आठ सो पार हो गया है। आज कुल 802 पॉजीटिव आए हैं। चिंताजनक बात तो यह है कि कोरोना से मरने वालों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज चार मरीजों की मौत हुई है जिसमें बीकानेर के तीन और एक श्रीगंगानगर का है।
खुलासा न्यूज शहरवासियों से अपील करता हे कि आप बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकले। प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि हर रोगी का इलाज बेहतर हो।

Join Whatsapp 26