[t4b-ticker]

आज वाले पॉजिटिव आएं इन इलाकों से

बीकानेर। कोरोना अब बीकानेर में कहर बरपा रहा है। निरन्तर आ रहे पॉजिटिव व रोजाना नये क्षेत्रों से आ रहे पॉजिटिव केस ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी अभी आई रिपोर्ट में 24 नये मामले सामने आया है। इसको मिलाकर आंकड़ा 747 हो गया है। आज आई पहली रिपोर्ट में दम्‍माणी चौक,  पारीक चौक,शीतला गेट, एमडीवी सारण पंप, रथखाना कॉलोनी,  गंगाशहर, भुटों का बास, जेएनवी कॉलोनी क्षेत्रों से सामने आए हैं।

Join Whatsapp