आज का मानसून अपडेट:13 जिलों में हल्की बारिश के आसार

आज का मानसून अपडेट:13 जिलों में हल्की बारिश के आसार

जयपुर.राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। पश्चिमी हिस्से में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। पूर्वी भारत में बारिश के दो नए सिस्टम बनने से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आज शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। भरतपुर, कोटा के साथ जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में तीन-चार दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस सिस्टम का असर राज्य में कमजोर ही रहेगा, इस कारण किसी भी एरिया में मध्यम या तेज बारिश होने की संभावना अगले 4-5 दिन नहीं है। जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाने के साथ हल्की उमस बढ़ गई। पिछले 24 घंटे के दौरान करौली जिले के टोडभीम एरिया में 3MM बारिश हुई, जबकि शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन भी हिमालय की तरफ है, जिसके कारण उत्तराखंड, हिमाचल एरिया में अच्छी बारिश हो रही है और राजस्थान समेत मध्य भारत के राज्यों में अभी मानसून कमजोर है। इसके साथ ही राजस्थान में अभी दक्षिण-पश्चिमी हवाएं भी एक्टिव हैं। इस कारण राज्य के पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में अगले एक सप्ताह या उससे ज्यादा दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में कोई सिस्टम बनता है तो उससे जरूर कुछ बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों में आज हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ लाइन के कारण पूर्वी राजस्थान में जो मामूली असर रहेगा, उससे भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर, सीकर और दौसा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

अब तक 34 फीसदी ज्यादा बारिश
राजस्थान में मानसून की अब तक की स्थिति देखें तो औसत से 34 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। 1 जून से 14 अगस्त तक राज्य में 294.3MM बारिश होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 395.2MM बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही, जालोर, राजसमंद, पाली जिलों में हुई है।

राज्य के पांच प्रमुख शहरों की स्थिति

जयपुर : जयपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में मौसम साफ होने पर धूप भी निकलेगी।

जोधपुर : जोधपुर शहर में आज धूप निकलने के साथ कुछ समय बादल छा सकते हैं। यहां आज मौसम शुष्क रहेगा।

उदयपुर : उदयपुर में आज मौसम शुष्क रहेगा, यहां बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

कोटा : कोटा में आज आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।

बीकानेर : बीकानेर में आज मौसम शुष्क रहेगा और आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं। यहां बारिश होने की संभावना कम है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |