
आज का कोरोना अपडेट:जारी है कोरोना संक्रमण की लहर,थम नहीं रही मौतें






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले दो दिन जिले के कुल एक्टिव केस कम हो रहे हैं। कोरोना से शहर के युवा ज्यादा चपेट में आ रहे है यह चिंता का विषय है। बुधवार को जहां पहली लिस्ट में 501 जने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। वहीं दूसरी लिस्ट में 178 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 2345 सैम्पल में से कुल 679 पॉजिटिव आए हैं। जबकि बुधवार को 799 जने रिकवर भी हुए है। जबकि दस जनों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब एक्टिव केस 8101 है। जबकि इंडिटटयूशल आइसोलेट 48 जने है। होम क्वारेन्टाइन 7082 जने हुए है। इस समय 9 कन्टेन्टमेंट जोन बनाएं गये है और 322 माइक्रो कन्टेटमेंट जोन है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे हैं।
सर्वे बढ़ा,टेस्ट हुए कम
दरअसल, बीकानेर में पिछले दस दिन से सात सौ से आठ सौ के बीच ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। दो बार यह संख्या एक हजार के पार भी पहुंची। अब सात सौ से आठ सौ के बीच आ रहे पॉजिटिव से उम्मीद की जा रही थी कि पीक आ गया है। ऐसे में धीरे धीरे यह संख्या कम होती चली जायेगी। अब यह संख्या कम नहीं होने से स्पष्ट हो गया कि टेस्टिंग स ंख्या में कमी करके ही आंकड़े कम किए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का सर्वे तो बढ़ा है लेकिन टेस्ट कम हुए हैं। गांव-गांव जा रहे स्वास्थ्य कर्मी बुखार नाप रहे हैं लेकिन सभी के सैंपल नहीं ले रहे। ऐसे में वहां से आ ंकड़े कुछ कम हुए हैं।
आंकड़ों का मैनेजमेंट
कोरोना से जुड़े अधिकांश आंकड़े अब मीडिया को देने बंद कर दिए गए हैं। सिर्फ ये बताया जा रहा है कि कितने पॉजिटिव आ रहे हैं, ये नहीं बताया जा रहा कि टेस्ट कितने किए गए। धीरे धीरे मीडिया को यह बताना भी बंद कर दिया गया है कि कितने लोगों की मौत हो गई।
ये हैं अब भी हॉटस्पॉट सेंटर
बीकानेर में कोरोना के सर्वाधिक पॉजिटिव देने वाले पांच सेंटर है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में कोविड ओपीडी 1 व 2, टीबी चेस्ट विभाग, बीकानेर सैटेलाइट हॉस्पिटल, गंगाशहर सैटेलाइट हॉस्पिटल, फोर्ट डिस्पेंसरी से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। शहर में जहां राज विलास कॉलोनी,बड़ा बाजार,जस्सूसर गेट,करणी नगर,चौधरी कॉलोनी,बंगला नगर,के के क ॉलोनी,एमडीवी,इन्द्रा कॉलोनी,रानीबाजार,सुदर्शना नगर ,तिलकनगर ,सुभाषपुरा ,गंगाशहर ,भीनासर ,शिवबाड़ी ,पवनपुरी ,पटेलनगर ,पुरानी गिन्नाणी,भाटो का बास,विवेक नगर ,जवाहर नगर,नत्थूसर बास ,सर्वोदय बस्ती ,रामपुरा बस्ती,मुक्ता प्रसाद,मोहता चौक,पारीक चौक ,गोपेश्वर बस्ती सहित अनेक इलाकों से संक्रमित रिपोर्ट हुए है। तो कोलायत ,नाल,धीरेंरा ,सुरनाणा ,पूगल ,बदरासर ,नोखा से भी कोरोना संक्रमित सामने आएं है।


