
आईपीएल शेड्यूल को लेकर होगा आज बड़ा ऐलान, किसके बीच में हो सकता है पहला मुकाबला






नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल शुक्रवार को जारी हो सकता है। इसके लिए चेन्नै सुपर किंग्स के कोरोनावायरस टेस्ट का इंतजार किया जा रहा था। खबर है कि चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाडिय़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और ऐसे में लीग का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है। अगर ऐसा नहीं होता तो ष्टस््य के मैच बाद में करवाए जा सकते थे। पिछले सप्ताह चेन्नै सुपर किंग्स (ष्टस््य) की टीम के कई खिलाडिय़ों का टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद आईपीएल मुश्किल में पड़ गया था। इसके बाद चेन्नै की टीम ने अपना आइसोलेशन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया था। हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने सात कॉमेंटेटर्स भी फाइनल कर लिए हैं। इसमें सुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी 10 सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। इन्हें दो पैनल में बांटा गया है। एक को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है वहीं दूसरा अबू धाबी में बेस होगा। चेन्नै सुपर किंग्स ने यूएई में 28 अगस्त से प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन दल के 13 सदस्यों (2 खिलाडिय़ों और सपॉर्ट स्टाफ के 11 सदस्यों) के पॉजीटिव पाए जान के बाद इसे टालना पड़ा।


