Gold Silver

आज गुरु हो गए उदय, 15 से गूंजेगी शहनाइयां, जानिए स्वयं सिद्ध अबूझ महुर्त

बीकानेर। मांगलिक कार्य के प्रमुख ग्रह गुरु आज उदय हो गए है और इसके तीन दिन बाद 14 जनवरी को मलमास समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जा एगी। नए साल का पहला सावा भी इसी दिन 15 जनवरी को होगा। यह सावा 9 रेखा का होगा। इन महीने होने वाली शादियों और मांगलिक कार्यक्रमों की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। गुरु अस्त होने और धनु मलमास के चलते 16 दिसंबर से मांगलिक कार्य बंद थे। जो 15 जनवरी से शुरू होगे। ओर 3 मार्च से होलिका अष्टक प्रारंभ हो जाएंगे।
यह होलिका अष्टक 9 मार्च होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएंगे। होलिका अष्टक में भी मांगलिक कार्य किए जाना वर्जित है। ज्योतिषाचार्य योगेश पारीक ने बताया कि सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही विवाह, नूतन गृह प्रवेश, नया वाहन, भवन क्रय-विक्रय, मुंडन जैसे शुभ कार्य शुरू हो होंगे।
2020 के विवाह मुहूर्त
जनवरी : 15,16,17,19, 20, 22, 24, 26, 29, 30, 31
फरवरी: 3, 5, 9,10, 12, 16, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28
मार्च :1, 11, 12
अप्रैल: 2, 15, 16, 17, 20, 23, 26, 27
मई: 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20, 22
जून: 7, 10, 11, 12, 17, 29
जुलाई :1
नवंबर: 25, 30
दिसंबर: 1, 7, 8, 9, 10, 11
9 व 10 रेखा का होता है श्रेष्ठ सावा
ज्योतिषाचार्य दिनेश का कहना है कि ज्योतिष में 8,9 व 10 रेखा का सावा श्रेष्ठ सावे की श्रेणी में आते हैं जबकि 5, 6 व 7 रेखा का सावा मध्यम व सामान्य श्रेणी में आते हैं। साल 2020 में 29,30 जनवरी 9रेखा ,31जनवरी 10रेखा,16,25,26 फरवरी 9 रेखा,16 अप्रैल 9 रेखा, 4,18मई 9 रेखा, 30जून 9रेखा,11 दिसम्बर 9 रेखा के शुद्ध सावे होंगे।

स्वयं सिद्धअबूझ मूहुर्त
29,30 जनवरी वसंत पंचमी
25 फरवरी को फुलेरा दोज
26 अप्रैल को आखातीज
7 मई को पीपल पूर्णिमा
1जून गंगा दशमी
2जून निर्जला एकादशी
29 जून को भडल्या नवमी
1 जुलाई को देव शयन एकादशी
25 नवंबर को देव उठनी एकादशी

Join Whatsapp 26