Gold Silver

लूणकरनसर थाने में आज दो बहनों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज का मुकद्दमा दर्ज करवाया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी मंजू और शीलू पुत्री जगदीश निवासी 298 आरडी फूलदेसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। दोनों बहनों ने कहा कि उनके साथ ससुराल में मारपीट करते थे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुराल वाले। और बार-बार ताने मारते थे ₹100000 नगदी दो मोटरसाइकिल की मांग की। नहीं देने पर उन्हें घर से निकाल दिया। उन्होंने बताया उनके साथ दोनों के पति जितेंद्र कुमार और देवकरण साथ में ससुर रामू राम सास ज्यानी देवी दोनों बहनों के साथ अत्याचार करते थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की जांच लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन परिहार कर रही है।
Join Whatsapp 26