
आज पीबीएम में दो कोरोना संक्रमितों की मौत






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण अब विकराल होता जा रहा है। सोमवार को जहां दो बीकानेर ओर एक नागौर कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं बुधवार को पीबीएम में भर्ती दो ओर कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार इसमें एक बीकानेर और एक नागौर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीकानेर के राधेश्याम व नागौर निवासी हेमराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसको मिलाकर अब तक बीकानेर में 36 जनों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी। इसके अलावा इससे पहले छ:जने नागौर व एक गंगानगर के रोगी ने भी पीबीएम में दम तोड़ा।


