[t4b-ticker]

आज फिर इन इलाकों से आएं संक्रमित,सतकर्ता बरतनी जरूरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर अब अपना रंग दिखाने लगी है। जिसके चलते रोजाना नये संक्रमित मरीज अलग अलग क्षेत्रों से रिपोर्ट हो रहे है। हालात यह है कि मार्च में अब आंकड़ा तेजी से बढऩे लगा है। रविवार को भी सात नये मामले प्रकाश में आएं है। इनमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मरीज शामिल है। तीन चक विजयसिंह पुरा,एक रानीबाजार,एक वृन्दावन जयपुर रोड,एक अन्य जगह से है। इनको मिलाकर अब आंकड़ा 62 हो गया है। उधर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में शनिवार को पहुंचे सेम्पल में सुबह तक कोई पॉजीटिव नहीं आया लेकिन तीन पूल के साथ पंद्रह लोगों की फिर से जांच की जा रही है।

Join Whatsapp