Gold Silver

आज लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी, स्लेश वॉल्व फट गया, देखे वीडियो

बीकानेर। लक्ष्मीनाथ घाटी पीएचडी विभाग पानी की टंकी में स्लेश वॉल्व फटने के कारण पानी की सप्लाई बाधित रहेगी पानी को कंट्रोल करने के लिए लगाए वॉल आज आज अचानक गया जिसके कारण शहर के नत्थूसर गेट पीएचडी विभाग व लक्ष्मीनाथ जी पानी की सप्लाई पूरी बाधित रहेंगे स्लेश वॉल्व ठीक करने के लिए इंजीनियर्स मिस्त्री पहुच चुके है मोके पर स्टेडियम पीएचडी विभाग के मीणा लक्ष्मीनाथ पानी टंकी की एईएन स्वाति अग्रवाल जेईएन प्रवीण व्यास सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुचे और तुरंत स्लेश वॉल्व का मरम्मत रिपेयरिंग का कार्य शुरू करवाया ताकि लोगो तक पीने का पानी समय पर पहुच सके। विभाग की अधिकारियों को कहना था कि वॉल्व फटने के तुरंत बाद हमने अपने स्तर पर इसको ठीक करने का कार्य शुरु कर दिया था जिससे उम्मीद है शाम तक इसको ठीक करके शहरवासियों को पानी की सप्लाई दे सके। एक तरफ गर्मी की मार और नहरबंदी के कारण लोगों को पीने का पानी नही मिला और वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना से लोगों को पानी मिलना मुशिकल हो गया है।

Join Whatsapp 26