आज हनुमान मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता रहेगी दिनभर रौनक ,पूनरासर, बजरंगधोरा, पंचमुखा और बड़ा हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार - Khulasa Online आज हनुमान मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता रहेगी दिनभर रौनक ,पूनरासर, बजरंगधोरा, पंचमुखा और बड़ा हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार - Khulasa Online

आज हनुमान मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता रहेगी दिनभर रौनक ,पूनरासर, बजरंगधोरा, पंचमुखा और बड़ा हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार

आज हनुमान मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता रहेगी दिनभर रौनक ,पूनरासर, बजरंगधोरा, पंचमुखा और बड़ा हनुमान मंदिर में विशेष शृंगार

खुलासा न्यूज़। हनुमान जयंती पर मंगलवार को बीकानेर के हनुमान मंदिरों में सुबह से रौनक है। मंदिरों में सुबह से आयोजन शुरू हो गए हैं। कहीं सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं तो कहीं विशेष पूजन हो रहा है। हर बार की तरह पूनरासर गांव में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से कतार लग गई है तो शहर के बजरंग धोरा मंदिर में भी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पंचमुखा हनुमान मंदिर में आज सुबह से आयोजन शुरू हो गए हैं जो देर रात तक चलेंगे।

बजरंग धोरे पर विशेष शृंगार किया गया है।
बजरंग धोरे पर विशेष शृंगार किया गया है।

बजरंग धोरा में मेला

श्री बजरंग धोरा धाम में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का मेला भर रहा है। श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि पंडित ब्रजमोहन दाधीच ने हनुमान प्रतिमा का अभिषेक कर विशेष श्रंगार किया है और भव्य राम दरबार सजाया गया है। प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा तथा साय आरती पौने आठ बजे की जाएगी। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मेले के लिए प्रशासन ने विशेष पुलिस व्यवस्था की है।

पूनरासर मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। यहां भी विशेष शृंगार किया गया है।
पूनरासर मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी है। यहां भी विशेष शृंगार किया गया है।

पूनरासर में भी मेला

इस दौरान पूनरासर गांव में भी हर साल की तरह मेला भरेगा। मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर में आज विशेष श्रृंगार होगा। यहां चौबीस घंटे सुंदरकांड का आयोजन होता है। ऐसे में सुंदरकांड मंगलवार को भी दिनभर चलेंगे।

पंचमुखा हनुमान मंदिर में बड़ा आयोजन

हर साल की तरह इस बार भी पंचमुखा हनुमान मंदिर में बड़ा आयोजन होगा। यहां सुबह सवा ग्यारह बजे से योगी विलासनाथजी का प्रवचन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। इस दौरान रामेश्वरानन्द जी महाराज भी प्रवचन करेंगे। सवा चार बजे से सुंदर कांड का आयोजन होगा और रात में महाप्रसादी होगी।

सभी मंदिरों में है रौनक
आज बीकानेर के सभी हनुमान मंदिरों में रौनक है। रतन बिहारी पार्क में स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में भारी भीड़ सुबह से देखी जा रही है। इन मंदिरों में हर रोज की तुलना में ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26