आज शहर के इन इलाको चला पीला पंजा

आज शहर के इन इलाको चला पीला पंजा

बीकानेर। अतिक्रमण मुक्त अभियान बीकानेर में तेजी सें फलिभूत होता दिखाई दे रहा है। जंहा बीकानेर संभागीय आयुक्त डीसी नीरज के पवन के निर्देशन में रोजाना शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर कार्यवाहियां देखने को मिल रही है। इसी क्रम में आज रविवार को बीकानेर में सुबह-सुबह तीन जगहों पर पीला पंजा चला है। जिसमें अतिक्रमण रोधी दल-बल ने खड़गावतों का मोहल्ला, जेल रोड़ व वल्लभ गार्डन में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है।

इन जगहों पर दुकानों के आगे टेन शिड़ व अवैध निर्माण को जेसीबी सें तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई। हालाँकि अतिक्रमण रोधी दल अपने साथ पुलिस जाब्ते के साथ था। गौरतलब है, शनिवार को इसी दल ने शहर के मुख्य बाजार कोटगेट थाने सें लेकर रेलवे स्टेशन तक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया था। डीसी डॉ. नीरज के. पवन ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि शटर से बाहर बिल्कुल भी न आएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

हेरिटेज रोड़ पर भी है अवैध अतिक्रमण!
शहर के रामपुरिया पिरोल, हेरिटेज रोड़ पर भी अवैध अतिक्रमण बताया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार इन अवैध अतिक्रमण सें यंहा की ऐतिहासिक सुंदरता की चमक फीकी हो रही है। गौरतलब है, रामपुरिया हवेली देखने के लिए इस हेरिटेज रोड़ सें देश विदेश सें रोजाना सैलानी आते है। ऐसे में इन अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाने की मांग हो रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |