Gold Silver

आज बीकानेर के पूर्व उप ज़िला प्रमुख स्व. जेठाराम जी डूडी की 29 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शिव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट लूणकरणसर में आज बीकानेर के पूर्व उप ज़िला प्रमुख स्व. जेठाराम जी डूडी की 29 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
खुलासा न्यूज़ । लोकेश बोहरा जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि में आज  बीकानेर के राजनीतिज्ञ,समाजसेवी,जनहितेशी सभी धर्म,जाति तथा संप्रदाय के लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मूँड़ और लूणकरणसर विधानसभा यूथ अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदारा। ने कहा कि डूडी एक ऐसी शख़्सियत थे जिन्होंने किसान कौम की भलाई के लिए पूरा जीवन लगाया।
उनकी कमी पूरे समाज को खलती है।
सर्व समाज के लिए काम करने वाले व्यक्तित्व थे। राजनीति,समाजसेवा में आज उनका कोई विकल्प नहीं है यही कारण है कि आज के इस व्यस्ततम समय में भी पुण्यात्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जनता का हुजूम खड़ा है ।यह एकमात्र दृश्य ही स्व जेठाराम जी के प्रति लोगों की भावना को प्रदर्शित करने के लिए काफ़ी है हम सभी को जेठाराम जी के दिखाए नक़्शे कदम पर चल कर एक सुदृढ़ ,आपसी भाईचारे और सौहार्द के समाज का निर्माण करना है।
उनके नक़्शे कदम पर चलकर ही एक बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है ।पूर्व प्रधान स्व जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

इस अवसर पर सावताराम पंचार ब मोटाराम चौधरी, सोहनलाल झोरड़, हारून कुरैशी , विजयपाल सिहाग, नेतराम भूंवल, डालू राम सारण, मनीराम लेगा,पुरखाराम बिजारनीया, पीर अता मोहम्मद, धीरज ज्याणी मदनलाल गोदारा खोखराना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26