Gold Silver

आज इन एरिया से आएं नये पॉजिटिव केस

बीकानेर।जिले में कोरोना का संक्रमण का प्रभाव निरन्तर बढ़ गया है। जिसके चलते पहली रिपोर्ट में 28 नये संक्रमित सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार अभी आएं पॉजिटिव भगवानपुरा रानी बाजार, मोहल्ला तेलियान सैयद चौक, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर के कालू गांव, बड़ी जसोलाई, गांधी कॉलोनी पवनपुरी, महावीर कॉलोनी गंगाशहर, सोनी सिंह चौक महादेव मंदिर क्षेत्र से, हर्षों का चौक, आसानियों का चौक, सिंगियों का चौक, लखोटिया चौक, हमालों की मस्जिद, बच्छावतों का चौक, भादाणी पिरोल बड़ा बाजार, भार्गव मोहल्ला रामपुरिया हवेली, दर्जियों की बड़ी गुवाड़ क्षेत्र से है।

Join Whatsapp 26