Gold Silver

बीकानेर प्रेस क्लब की सदस्यता बनने का आज अंतिम दिन

बीकानेर। हर साल की भांति बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव 2 अप्रैल को होने प्रस्तावित है उससे पहले सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च तक सभी पत्रकार जो बीकानेर प्रेस क्लब का सदस्य बनाना चाहता है वो अपना फार्म भरकर जमा करवा दे। 17 मार्च के बाद एक भी फार्म नहीं लिया जायेगा। फार्म भरते समय जो नियम लिखे है उनका पढक़र ही अपना फार्म भरकर जमा करवाये अन्यथा फार्म जांचकर्ता टीम हटा सकती है। जो नियम शर्त दी गई उसके अनुरुप ही भरे। जिसने फार्म भर दिया है वो अपना फार्म क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा को जमा करवा दें। बिस्सा ने बताया कि फार्म भरने के बाद फार्मों की जांच करके मतदाता सूची तैयार की जायेगी। जिस पत्रकार का मतदाता सूची में नाम होगा उसे ही वोट डालने का अधिकार दिया जायेगा।

Join Whatsapp 26