Gold Silver

राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक इतने प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

खुलासा न्यूज़। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन है। इससे ठीक एक दिन पहले गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया में तेजी आई। अब तक कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से 26 ने गुरूवार को नामांकन पेश किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दौसा में सबसे अधिक 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि रामगढ़, देवली-उणियारा व चौरासी में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। रामगढ़ में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा अभी तक किसी अन्य ने नामांकन पेश नहीं किया है। इसके अलावा झुंझुनूं में 7, सलूम्बर में 6 व खींवसर में 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

Join Whatsapp 26