
इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज अंतिम दिन, इसके बाद देनी होगी लेट फीस






नईदिल्ली. वित्त वर्ष 2021.22 इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। ऐसे में अगर आपने अब तक आईटीआर नहीं किया है तो आज ही जल्द से जल्द कर दें। 31 जुलाई के बाद आईटीआर फ ाइल करने पर आपको 5 हजार लेट फीस देनी होगी।
आगे नहीं बढ़ेगी आईटीआर फ ाइल करने की आखिरी तारीख
सरकार की ओर से रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने हाल ही में स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार 31 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है। ऐसे में आप को आज ही आईटीआर कर देना चाहिए।
31 जुलाई के बाद 5,000 रुपए तक लेट फ ीस देनी होगी
31 जुलाई के बाद आईटीआर फ ाइल करने वाले टैक्सपेयर्स को लेट फीस देनी होगी। अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे।


