आज गिर सकते है ओले,अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

आज गिर सकते है ओले,अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर। प्रदेश में लगता है कि मौसम ने किसानों को बर्बाद करने की ठान ली है। पिछले तीन-चार दिनों से अंधड़-बारिश और ओलों का दौर बना हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अजमेर में शुक्रवार तडक़े 3 बजे से बरसात का दौर जारी है। आज शुक्रवार तड़के जयपुर समेत नागौर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। जिससे पारे में गिरावट के साथ मौसम सर्द बना हुआ है।
इन जिलों में आसमानी आफत का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में 30—40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानर, अलवर, भरतपु, जयपुर, दौसा, करौली, झुंझुनूं, सीकर में शुक्रवार को अंधड़ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है।
बीकानेर में सुबह से बरसात
जिले में शुक्रवार तडक़े 4 बजे से बरसात का दौर जारी है। हवा चलने से कुछ सर्द एहसास भी हुआ है। रूक रूक टपका-टपकी का दौर जारी है। पिछले दिनों 32 डिग्री तक जा पहुंचा तापमान नीचे लुढकऱ 28 डिग्री पर आ गया। लॉकडाउन के बीच भी लोग सड़कों पर उतरने से बाज नहीं आ रहे है लेकिन बारिश ने सडक़ों पर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि रेन कोट और छतरी लेकर कुछ लोग पैदल अथवा दोपहिया वाहनों पर चलते जरूर नजर आए। बरसात ने कुछ हद तक लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया है। जिले के कई गांवों में बुधवार रात आए तेज तूफान और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से लडखड़़ा गई। कई गांवों में गुरुवार शाम तक भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। हालांकि विद्युत निगम की टीमें दिनभर लाइनों व फॉल्ट दुरुस्त करने में जुटी थी। लेकिन कोरोना के चलते विद्युत निगम के पास श्रमिकों का टोटा पड़ गया है, गुरुवार को भी कई क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश का दौर बना रहा, इस कारण खंभों, लाइनों को दुरुस्त करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। बीकानेर जिले की कोलायत तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार तहसील के विभिन्न गांवों में बुधवार रात को तेज तूफान व बारिश से लगभग 50 से 60 विद्युत पोल टूटकर नीचे गिर गए है। इसके साथ बिजली आपूर्ति की लाइनें व कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |