[t4b-ticker]

आज फिर कोरोना का कहर,इतने आएं संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में रविवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। दिन में भर आई रिपोर्ट में 43नये संक्रमित मिले। इनमें गोपेश्वर बस्ती से एक,बी के स्कू ल व पुष्करणा स्कूल के पास से तीन,कोटगेट से दो,नत्थूसर गेट,आचार्य चौक क्षेत्र से तीन,रानीबाजार से पांच,नोखा रोड भीनासर से छ:,भुट्टों के चौराहे से चार,गंगाशहर से एक,जवाहर नगर से दो,एम एच से तीन,एम पी कॉलोनी से तीन,जेएनवीसी से तीन,लालसिंहपुरा से एक,आडसर बास से तीन,लूणकरणसर से एक,खारी चारनान से एक,पीबीएम यूजी हास्टल से एक मरीज शामिल है।

Join Whatsapp