
आज 20 में सिमटा कोरोना,शहरवासियों को राहत





खुलासा न्यूज,बीकानेर। वैसे तो सर्दी के बढऩे के साथ ही तापमान में गिरावट आनी शुरू हो गई है। जिससे जिलेवासियों को सर्दी का अहसास होना शुरू हो गया है। लेकिन इस बीच राहत भरी खबर यह है कि कोरोना का असर भी अब कम होने लगा है। जिसके चलते रविवार को 1343 सैम्पल में से महज 20 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि एमडीवी,इन्द्रा कॉलोनी,भुट्टों का बास,पुलिस कॉलोनी,जेएनवीसी,के के कॉलोनी,पटेलनगर,केईएम रोड,नईलेन गंगाशहर,गंगाशहर,सिरेमेक्स फेक्ट्री,लूणकरणसर,187 एमएच,जैन चौक नोखा,वार्ड नं 4 नाथूसर,पंचारिया चौक नोखा,नौरंगदेसर,पुरानी पीजी हास्टल के मरीज शामिल है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |