
आज फिर बादलों ने मचाया उत्पात, बीकानेर की इस तहसील में भारी बारिश, लोगों ने दाता से लगाई गुहार






खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । जाते हुए मानसून ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कहर ढाया है और पहले बरसात नहीं होने से खड़ी फसलें बरबाद हो गई अब अधिक बरसात ने फसलों को नष्ट कर दिया है। उदरासर में चार दिन से भारी बरसात के बाद आज फिर बादलों ने उत्पात मचाया और भारी बरसात की। गांव के कई खेत जलमग्न हो गए और किसान नियति को कोस रहें है। किसान बीरमाराम पंचारिया के खेत में मोठ की फसल में इतना पानी भर गया है की फसल नष्ट हो गई है। गांव के किसान प्रकाश जाखड़ के खेत में भी पानी भर गया है। गांव के भोमाराम सुथार के घर से लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आगे इतना पानी भर गया है कि आना जाना पूरी तरह बंद हो गया हैं। उदरासर माताजी मन्दिर के आगे और मन्दिर की सीढिय़ों तक पानी चढ़ गया है। गांव के जागरूक युवा दुलदास स्वामी ने सांसद अर्जुनराम मेघवाल को भी फोटो वीडियो भेज कर फोन पर उनसे किसानों की मदद करने की गुहार लगाई है। आज कितासर में भी भारी बरसात हुई है और गलियों में पानी भर गया है। गांव बेनिसर में लगातार चौथे दिन बरसात ने ग्रामीणों को बेहाल कर दिया है। सरपंच प्रतिनिधि सहीराम गोदारा घरों से पम्प सेट लगा कर पानी निकलवा रहें है। गांव बिग्गाबास रामसरा में भी भारी बरसात हुई। आज क्षेत्र में कई गांवो में जमकर बरसात से परेशान लोगों ने अब रामजी से इसे रोकने की गुहार लगा रहें है।


