
आज एक चाय वाला,बेकरी वाला भी आया पॉजिटिव






बीकानेर। जिले में कोरोना की चपेट में सरकारी व निजी संस्थानों के अलावा अब दुकानदार भी आ रहे है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एक चाय वाला और एक बेकरी वाला पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट के बाहर व लक्ष्मीनाथ घाटी क्षेत्र से आएं पॉजिटिव इनमें शामिल है। इससे पहले भी पिचका वाला,जूता व्यवसायी,एक सब्जी लगाने वाला,निजी बैंक में काम करने वाले तथा सरकारी महकमों से भी पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। तो वहीं कैंसर अस्पताल तथा पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक,रेजिडेन्ट चिकित्सक,वार्ड इंजार्च,टेक्निशयन,सहायक कर्मी,संविदाकर्मी सहित रिकवरी मैन, सरकारी अध्यापक भी अब तक पॉजिटिव आ चुके है।


