Gold Silver

आज कुल आएं 6 पॉजिटिव,तीन की ट्रेवल हिस्ट्री आई सामने,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। बीकानेर जिले के लिये मंगलवार को दिन अमंगलकारी रहा। आज आई रिपोर्ट में कुल 6 नये पॉजिटिव मामले सामने आएं। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि दोपहर में आई रिपोर्ट में तीन बीकानेर व तीन नोखा के पॉजिटिव आएं है। मीणा ने बताया कि नोखा के तीन पॉजिटिव में से मां- बेटे है,जो जोरावरपुरा के निवासी है। ये दोनों पिछले दिनों दिल्ली से आएं। जिन्होंने अपनी कोरोना जांच करवाई। इनकी आज आई रिपोर्ट पॉजिटिव रही। इसके अलावा एक नोखा के कुम्हारों के चौक का निवासी है यह भी दिल्ली से आया। इनको मिलाकर सोमवार को कुल दस लोगों की सैम्पल लिये गये। जिनमें से ये तीनों पॉजिटिव आएं। उधर बीकानेर से आएं तीन नये पॉजिटिव केस में से तीनों ही अलग अलग क्षेत्र के है। एक सोनगिरी निवासी 17 युवति है,जो पॉजिटिव की रिश्तेदार है। इसी तरह मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सैक्टर 14 के 59 वर्षीय और कमला कॉलोनी के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह युवक आचार्य तुलसी रिसर्च सेन्टर में ओपीडी पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत है।
रिपोर्ट से गफलत
मंगलवार को आई रिपोर्ट ने गफलत का माहौल पैदा कर दिया। जानकारी मिली है कि पहले रिपोर्ट एक पॉजिटिव को मुक्ता प्रसाद के तीन नंबर सैक्टर में दर्शाया गया। वहीं दुबारा आई रिपोर्ट मे 14 नंबर सैक्टर बता दिया। जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

Join Whatsapp 26