
बीकानेर में आज आएं 50 पॉजिटिव,कोलायत,नोखा सहित इन इलाकों से आएं संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। रिपोर्ट में 1150 सैम्पल में से 50 नये संक्रमित मरीज सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनमें नत्थूसर गेट,सीताराम गेट,पारीक चौक,करमीसर रोड,मुक्ता प्रसाद,मुरलीधर व्यास नगर,बीछवाल,शिवबाड़ी,सिविल लाईन्स,बीएसएफ कैम्पस,रामपुरा,सर्वोदय बस्ती ,पूगल रोड,कैलाशपुरी,जेएनवीसी,सादुलगंज,सादुल कॉलोनी,पवनपुरी,रानीबाजार,,के के कॉलोनी,सुदर्शना नगर,वल्लभ गार्डन,कोठारी अस्पताल के पास,गडियाला कोलायत से चार,ग्रांधी कोलायत,नोखड़ा,हीराई जी की ढाणी,गजनेर से दो,गिराजसर,नापासर से दो,नोखा से छ:,पलाना,एम एस हास्टल,पीबीएम कैम्पस,डेलीतलाई,उदयरामसर,उदासर,कसाईयों की बारी से मरीज सामने आएं है।


