Gold Silver

आज 41 नये मामले आएं सामने,आंकड़ा पहुंंचा 1270

जयपुर। प्रदेशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले 12 घंटे में जयपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। जिनसें एक तो जयपुर के सुभाष चौक निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं 47 वर्षीय शास्त्री नगर निवासी पुरुष की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 19 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 41 नए केस सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1270 पहुंच गई है।
41 नए मामले आये सामने:
प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 41 नए कोरोना के मामले सामने आये है। अकेले भरतपुर में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अजमेर में 2 और बांसवाडा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जयपुर में दो और झुंझुनूं में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। जोधपुर में 2 और नागौर में एक क ोरोना संक्रमित इंसान मिला है। जबकि कोटा में 5 केस चिन्हित किए गए है। हालांकि इनमें से 183 पॉजिटिव केस नेगेटिव हो गए है. वहीं इनमें से 93 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शुक्रवार को आये थे 98 नए केस:
राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस का दंश बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते जयपुर और जोधपुर में एक-एक मौत हो गई. ऐसे में प्रदेश में अब तक17 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 9 जिलों में 98 नए केस सामने आए है। इनमें जोधपुर में सवार्धिक 38 के स चिन्हित किए गए है। इसके अलावा अजमेर में 9, दौसा में 1, जयपुर में 8, झुंझूनूं में 1, टोंक में 22, नागौर में 6, कोटा में 6, झालावाड़ में एक और ईरान से आए 6 भारतीय नागरिग जांच में पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1229 हो गए है।

Join Whatsapp 26