दीपावली के बाद आज आएं 324 पॉजिटिव इन इलाकों से

दीपावली के बाद आज आएं 324 पॉजिटिव इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दीपावली के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की आशंका सच साबित हुई है। पिछले दो दिन से कम आ रही कोरोना पॉजीटिव की संख्या अब फिर तीन सौ के पार पहुंच गई है। बुधवार को बीकानेर में 324 रोगी सामने आए हैं। यह पिछले एक सप्ताह की सर्वाधिक संख्या है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा की ओर से जारी सूची में हालांकि महज 77 पॉजीटिव बताये गए हैं, जबकि इसके बाद जारी एक अन्य सूची में कोरोना रोगियों की संख्या तीन सौ चौबीस आई है। इसको मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या 26884 पहुंच गई है।
इन क्षेत्रों में कोरोना कहर
बुधवार को जिन क्षेत्रों में कोरोना रोगी मिले हैं। उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी से 18,पवनपुरी से 13,के के कॉलोनी से 10,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी से 9, मुरलीधर व्यास नगर से 8,सुदर्शना नगर से 7,रानीबाजार से 8,चौतीना कुंआ से 5,अलख सागर कुआ, बंगलानगर, डागा मौहल्ला, दुलचासर, गजनेर रोड,गंगाशहर, गर्वनमेंट प्रेस, इंदिरा कॉलोनी, कैलाशपुरी, करणी नगर, कोहरी मोहल्ला, लालगढ़, लूणकरनसर, मरोठी सेठिया मोहल्ला, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर गेट, पवनपुरी, सार्दुलगंज, सियाणा सहित अनेक क्षेत्र शामिल है। नोखा में 25 नये संक्रमित केस सामने आएं है।
हर तीसरी जांच पॉजीटिव
बीकानेर में बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की जांच की जा रही है, उनमें हर तीसरा व्यक्ति पॉजीटिव मिल रहा है। बुधवार को कुल 1078 लोगों ने अपनी कोविड जांच करवाई थी, जिसमें करीब सवा तीन सौ पॉजीटिव सामने आए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |