
राजस्थान में कोरोना के आज 14 केस: एक ही परिवार के 5 लोग मिले संक्रमित






राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 14 नये केस मिले है। सबसे ज्यादा 6 मरीज जयपुर में मिले है। पूरे राज्य में आज कोरोना से 45 मरीज रिकवर हुए है, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 210 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 83 मरीज है।
मेडिकल एण्ड हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के अलावा पाली, अजमेर में 2-2, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर और गंगानगर में एक-एक केस मिला है। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज जयपुर में जो 6 केस मिले है, उसमें 5 केस एक ही परिवार के है, जो जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र के रहने वाले है। इस फैमिली में दो बच्चे भी शामिल है। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों की स्थिति सामान्य है और हल्के लक्षण है। जयपुर में आज राहत की बात ये है कि जयपुर में आज 18 मरीज रिकवर हुए है। इससे जयपुर में एक्टिव केस की संख्या कम होकर अब 83 रह गई है। दो दिन पहले तक जयपुर में एक्टिव मरीज 100 के पार थे।


