बीकानेर में आज 11 कोरोना मरीजों की हुई मौत, अब डराने लगे है आंकड़े, सावधानी जरूरी

बीकानेर में आज 11 कोरोना मरीजों की हुई मौत, अब डराने लगे है आंकड़े, सावधानी जरूरी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना की लगातार चुनौती बढ़ती जा रही है। आज यानि गुरुवार को बीकानेर में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मौत का यह आंकड़ा डरावना है। स्थितियां दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है, ऐसे में और ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।

बीकानेर में कोरोना

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को दिनभर में 822 नए केस सामने आने के साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। मंगलवार तक बीकानेर में एक्टिव केस 9034 हो गए थे, जो गुरुवार को दस हजार पार हो गए। वहीं पीबीएम अस्पताल में रोगियों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में वहां की व्यवस्थाएं भी अब गड़बड़ाने के कगार पर है।

गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में ही बीकानेर में 615 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। महज 1800 सेम्पल से आई इस रिपोर्ट से साफ है कि बीकानेर में अब हर तीसरा टेस्ट पॉजीटिव आ रहा है। शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 2779 सेम्पल में 822 पॉजिटिव केस हैं। चिंता की बात यह है कि बीकानेर में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या महज 42 ही रही।

सबसे बुरे हालात जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल के हैं, जहां बुधवार को 387 सेम्पल लिए गए और 154 पॉजिटिव सामने आए। औसतन हर दूसरा टेस्ट यहां पॉजिटिव आ रहा है। उधर, सैन्य क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपना डेरा डाल लिया है। पीबीएम अस्पताल के कोविड आउट डोर पर भी सौ से ज्यादा पॉजिटिव केस आए हैं।

ये शर्मनाक है

एक तरफ जहां लोग विवाह में तय से ज्यादा संख्या में घूम रहे हैं, वहीं दुकानदार ‘टेक अवे’ सुविधा के नाम पर ग्राहकों को सामान बेच रहे हैं। भुट्‌टा चौराहे पर स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। कोरोना गाइड लाइंस के मुताबिक अभी मिठाई की दुकानें नहीं खोली जा सकतीं। रेस्टोरेंट पर भी ग्राहकों को सामान नहीं बेचा जा सकता। टेक एंड अवे के तहत सामान भेजा जा सकता है। इस दुकान पर ग्राहकी चल रही थी। न सिर्फ इस दुकान पर बल्कि नेचर रेस्टोरेंट पर भी ग्राहकी चल रही थी। इन दाेनों दुकानों को सील कर दिया गया। सदर थाना क्षेत्र की एरिया मजिस्ट्रेट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने बताया कि श्री खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार पर होम डिलीवरी करने वालों के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को आगामी आदेशों तक सीज कर दिया गया है। इसी प्रकार सादुलगंज स्थित नेचर रेस्टोरेंट में भी गाइड लाइन की अवहेलना पाई गई और इसे भी सील कर दिया गया। इस दौरान वृृत्ताधिकारी (सदर) पवन भदौरिया भी साथ रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |