
तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं जागरूकता कार्यक्रम






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपेरा में आज दिनांक 18 अगस्त को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) Team A, लूणकरणसर में उपस्तिथ डॉ अविनाश, महिला डॉ हेमलता एवं फार्मासिस्ट भरत, ओर एएनएम राधा द्वारा स्कूली छात्र – छात्राओं के लिये दांत ओर मुख के स्वास्थ्य के लिए *मुख स्वास्थ्य पुस्तिका* वितरण की गई ओर साथ ही साथ बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए *हर रविवार डेंगू/ मलेरिया पर वार* केवल 30 मिनेट पर शाला में जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिससे बच्चों में जागरूकता फैले ओर वे प्रत्येक रविवार को प्रातः 8 बजे से 8.30 बजे तक अपने घर गली मोहल्ले में साफ सफाई रखे जिससे इस मौसम में आमजन को मच्छरों के प्रकोप से बचाया जा सके एवं साथ ही स्कूली बच्चों को *तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं जागरूकता कार्यक्रम* के तहत तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया एवं सभी उपस्थित बालक बालिकाओं का RBSK हेल्थ चेकएप किया गया एवं मौके पर उपचार के साथ साथ रोगग्रस्त बच्चों को लूणकरणसर,जिला अस्पताल रैफर किया गया जिससे उनका पूर्ण इलाज हो सके।


