
बच्चे को बचाने के चक्कर में पुलिस की जीप चढ़ी डिवाइडर पर, टक्कर लगने से बच्चा घायल






बीकानेर. बीकानेर के बीछवाल रोड़ स्थित अनाज मंडी के पास पुलिस की जीप एक बच्चे को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान पुलिस की जीप की टक् कर से बच्चा घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद लोगों व चश्मदीदों के अनुसार 10 साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था, इस दौरान पुलिस की जीप आई और बच्चे को बचाने के चक्कर में जीप डिवाइडर पर चढ़ गई। लेकिन फिर भी बच्चा जीप की टक्कर लगने से घायल हो गया। जीप को क्रेन की मदद से नीचे उतरवाने का प्रयास किया जा रहा है।


