Gold Silver

किसानों ने खेती को बचाने के लिए बिजली के तारों को तारबंदी से जोड़ा, आधे दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत

बीकानेर। गांव 7 पीएचएम (ए) व (बी) में अराजीराज भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध काश्त कर दी। इससे आवारा पशुओं के सामने चरने की समस्या खड़ी हो गई। इतना ही नहीं इन बेजुबान पशुओं के प्रति इन भूमाफियाओं का दिल ही नहीं पसीजा और बिजली का करंट भी छोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप हैं कि 7 पीएचएम क्षेत्र की सरकारी भूमि पर 16 मुरब्बों में 400 बीघा जमीन पर अवैध काश्त कर बुआई कर दी और भूमि पर घर से बिजली के थ्री फेस कनेक्शन की तार लाकर करंट तारबंदी में छोड़ दिया। इससे 4-5 पशुओं की मौत हो गई और ग्रामीण भी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने खाजूवाला एसडीएम श्योराम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज करवाई हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि खाजूवाला के 7 पीएचएम (ए) व (बी) के मुरब्बा नंबर 179/14, 24, 180/17, 26, 34, 33, 25 की भूमि अराजीराज दर्ज हैं लेकिन कुछ इसी चक के तो कुछ बाहरी भूमाफियाओं ने मिलकर अवैध काश्त के तहत ग्वार की फसल काश्त कर रखी हैं। इसके साथ-साथ सरकारी भूमि के चारों तरफ करंट वाली तारबंदी कर रखी हैं और अराजीराज भूमि से कटानशुदा रास्ता को भी तारबंदी से बंद कर दिया हैं।
काश्तकारों को अपने खेत आने जाने के लिए रास्ता अवरुद्ध होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं पशुपालकों का आरोप हैं कि इस बार अच्छी बारिश होने से अराजीराज पड़ी भूमि पर अवैध काश्त व तारबंदी करने से घास चराने में भी पशुओं को परेशानी खड़ी कर दी हैं। हालांकि ग्रामीणों का आरोप हैं कि संबंधित पटवारी को भी अवगत करवाया था, मगर कोई कार्रवाई नहीं करने से अब तक 4-5 पशु करंट की चपेट में आने से मर चुके है।
ग्रामीणों ने 7 पीएचएम (ए) व (बी) की अराजीराज भूमि के रकबों में की गई अवैध फसल को नष्ट करवाकर तारबंदी हटाने की मांग की हैं अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। इस दौरान दलीप कुमार, रामसिंह राजपुरोहित, शिवलाल, परमेश्वर लाल, राजेश, राजूराम, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।
40 केवाईडी व 6 बीजीएम में नष्ट करवाई 100 बीघा अवैध काश्त
क्षेत्र में अराजीराज व वन विभाग की जमीन पर अवैध काश्त होने से पशुपालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर खाजूवाला उपखंड प्रशासन को पिछले कई दिनों से अवैध काश्त को लेकर शिकायतें मिल रही थी। खाजूवाला एसडीएम ने सोमवार को पुलिस-प्रशासन के साथ बॉर्डर क्षेत्र की सरकारी जमीन पर 100 बीघा में अवैध काश्त नष्ट करवाई। भूमाफियाओं में अचानक हुई इस कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। खाजूवाला उपखंड व तहसील प्रशासन द्वारा 40 केवाईडी, 6 बीजीएम में 100 बीघा अवैध काश्त की गई फसल को मौके पर ही नष्ट करवाया।
इस दौरान अवैध काश्त नष्ट करने की कार्रवाई में एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, एसएचओ अरविंद सिंह शेखावत, दंतौर के नायब तहसीलदार अनूपराम सहित गिरदावर व पटवारी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की सरकारी जमीन पर भी अवैध काश्त अधिक मात्रा में हो चुकी हैं लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि जा रही हैं, इससे पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त हैं।
2400 बीघा पर अवैध काश्त
तहसील में 2400 बीघा सरकारी व वन विभाग की जमीन और अवैध काश्त की गई हैं। किसानों के अनुसार 7 पीएचएम के 16 मुरब्बों में 400 बीघा अराजीराज जमीन पर अवैध काश्त कर ग्वार की फसल बोई हुई हैं। पशुपालक हंसराज कूकना ने बताया कि 40 केवाईडी, गुल्लुवाली, 2 केएलडी, 3 पावली, जीरो आरडी आदि जगह 80 मुरब्बों में 2 हजार बीघा सरकारी जमीन पर अवैध काश्त करने से पशुओं की चरने की कोई व्यवस्था नहीं है

Join Whatsapp 26