नशे को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर शहर के इस इलाके एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की चौकी शुरु

नशे को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर शहर के इस इलाके एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की चौकी शुरु

नशे को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर शहर के इस इलाके एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की चौकी शुरु
बीकानेर। भुट्टों का बास, सुभाषपुरा, इन्द्रा कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर सहित अनेक स्थानों पर होती है नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्तबीकानेर में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की चौकी शुरू की गई है। चौकी में स्टाफ की पोस्टिंग कर दी गई है जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है।
बीकानेर में पिछले कुछ सालों में लगातार नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। अफीम, डोडा-पोस्त, गांजा, हेरोइन, एमडी यहां बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आ रहा है। इसे देखते हुए बीकानेर में एएनटीएफ की पुलिस चौकी शुरू की गई है। इंस्पेक्टर महेन्द्रदत्त शर्मा को चौकी इंचार्ज बनाया गया है। उनके अलावा कांस्टेबल श्यामलाल, गोपाल पूनिया, लालाराम, महिला कांस्टेबल सुमन शर्मा और ड्राइवर सुरेन्द्र चौधरी की भी नियुक्ति की गई है।
चौकी के पुलिसकर्मियों को गाड़ी, बाइक, कम्प्यूटर और लीगल एक्सपर्ट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। गौरतलब है कि बीकानेर में भुट्टों का बास, सुभाषपुरा, इन्द्रा कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद नगर, बंगला नगर, व्यास कॉलोनी सहित अनेक ऐसे स्थान हैं जहां नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त होती है। इसके अलावा खाजूवाला, बज्जू का एरिया पाकिस्तान से लगता है जहां ड्रोन से हेरोइन गिराई जाती है।
पंजाब, श्रीगंगानगर और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से पाक तस्करों की ओर सप्लाई हेरोइन का कारोबार होता है जिसे पर लगाम की जरुरत है। उच्च पुलिस अधिकारियों ने एएनटीएफ के लिए 80 पुलिसकर्मियों का चयन कर उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी है। भविष्य में यह संख्या 350 की जाएगी। प्रदेश में बीकानेर सहित कुल 18 पुलिस चौकियां खोली गई हैं। एटीएस आईजी विकास कुमार ने आदेश जारी कर बीकानेर के अलावा बाड़मेर, कोटा, चित्तौडग़ढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में संगरिया, उदयपुर, जोधपुर आयुक्तालय, जोधपुर ग्रामीण और जालोर जिलों में भी एएनटीएफ की चौकियों में स्टाफ की नियुक्ति की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |