Gold Silver

अपराधिक वारदाताओं को रोकने के लिए पुलिस ने संदिग्ध वाहनो की धरपकड़ के लिए चलाया अभियान

अपराधिक वारदाताओं को रोकने के लिए पुलिस ने संदिग्ध वाहनो की धरपकड़ के लिए चलाया अभियान
बीकानेर। अपराधिक वारदातों की रोकथाम और संदिग्ध वाहनों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में काले शीशे और बिना नंबरी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस ने शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक चौराहों और मुख्य मार्गों पर नाके लगाक र वाहनों की जांच की। इस दौरान बिना नंबरी और काले शीशे लगे मिले वाहनों के चालान काटे गए। नाकाबंदी के दौरान 125 से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं 25 वाहनों को सीज किया गया। एएसपी शहर सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि शहर में स्कोर्पियो गाडिय़ों पर ब्लैक शीशे और बिना नंबरी थार जीप व पिकअप गाडिय़ों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जेएनवीसी थाना इलाका में बिना नंबरी व काले शीशे वाली गाडिय़ों के तेज रफ्तार से चलाने, संदिग्ध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही थी। इसके मद्देनजर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।

Join Whatsapp 26