
समाजसेवी जाखड़ को मिली ये जिम्मेदारी






- बीकानेर। समाज सेवा में हमेशा ही अग्रणी रहने वाले भाजपा के युवा नेता तोलाराम जाखड़ को 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम का जिला सयोजक पद की अहम जिम्मेदारी दी गई है। जाखड़ को पूर्व में सौपी गई अनेक जिम्मेदारी का सफल निर्वहन को देखते भाजपा देहात अध्यक्ष और नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने जाखड़ पर भरोसा जताते हुए जिला संयोजक बनाया है। आपको बता दे कि जाखड़ व्यवसाय के साथ साथ शिक्षा, जरूरतमन्दों की समय समय पर मदद कर समाज में अपनी अनूठी पहचान बना चुके हैं। जिसके कारण वे न केवल डूंगरगढ वरन पूरे जिले में सभी जाति,वर्ग के चहेते है।


