Gold Silver

कम्यूनिकेशन स्किल को इम्प्रुव करने व इन्वेस्टमेंट की जानकारी दी

बीकानेर. समदानी क्लासेस एवं पी एस इन्वेस्टमेंट के संयुक्त तत्वाधान में समदानी क्लासेज में मास्टर जी डी विद एक्सपर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स को मुख्य रूप से दो विषयों पर जानकारी दी गई। पहला अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता एवं कम्युनिकेशन स्किल्स को इंप्रूव करने के तरीके तथा दूसरा वित्तीय बाजार में किस प्रकार निवेश करना चाहिए। समदानी क्लासेस में आयोजित हुई इस वर्कशॉप में पीएस इन्वेस्टमेंट की डायरेक्टर प्रियंका शंगरी ने स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव करने एसॉफ्ट स्किल्स एइंटरव्यू टेक्निक एवं विभिन्न तरीके के इन्वेस्टमेंट प्लांट के बारे में जानकारी दी। प्रियंका शंगरी ने यह बताया कि अगर आप वित्तीय बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आप एक बड़ी रकम के साथ निवेश करें, आजकल बहुत सी ऐसी मासिक योजनाएं हैं जिनमें प्रतिमाह एक निश्चित छोटी रकम से भी निवेश किया जा सकता है सइस वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने प्रियंका शंगरी से विभिन्न तरह के निवेश से संबंधित प्रश्न किए जिनका उन्होंने उत्तर दिया। वर्कशॉप का आयोजन समदानी क्लासेस के संचालक सरताज समदानी द्वारा किया गया इसी दौरान कार्यक्रम के समापन पर प्रियंका शंगरी का सम्मान भी समदानी क्लासेस द्वारा किया गया।

Join Whatsapp 26