Gold Silver

मामा ने भांजे के खिलाफ करवाया मुकदमा प्लांट पर कूट रचित तरीके से अवैध कब्जे के कारण

खुलासा न्यूज़ संवादाता लोकेश बोहरा।आज लूणकरणसर थाने में परिवादी तेजाराम पुत्र भैराराम निवासी लूणकरणसर वार्ड नंबर 26 ने अपने भांजे मनोज ,महेंद्र, महादेव ,महेश और गौरीशंकर , पांचो पुत्र हजारीलाल निवासी वार्ड नंबर 23 लूणकरणसर पर पटे सुधा प्लांट पर अवैध कब्जे के कारण मुकदमा दर्ज करवाया। लिखित रिपोर्ट प्रार्थी बस के भाई रामलाल के नाम संयुक्त रूप से वार्ड नंबर 27 पाबूजी मंदिर के पास ग्राम लूणकरणसर में संयुक्त नाम से मलिक आना हक का एक आवश्यक भूखंड स्थित है। जिसकी आबादी भूमि का विक्रय विलेख पटटा ग्राम पंचायत लूणकरणसर से बना हुआ है। 80 गुणा 80 बराबर 6400 वर्ग फुट नाप का जिसका पट्टा नियम अनुसार रामलाल व तेजाराम पुत्रगण श्री भेराराम जाति ब्राह्मण के संयुक्त नाम से बना हुआ है। जिसमें मौके पर पक्का अवसीय मकान बना हुआ है। जिसमें प्रार्थी और उसके भाई का निरंतर शांतिपूर्वक कब्जा हुआ स्वामित्व चला आ रहा है और कब्जे के आधार पर ही उक्त पटटा बना हुआ है। इस प्लांट पर वार्ड नंबर 23 के निवासी भांजो ने प्रार्थी के उक्त वर्णित भूखंड पर अपने आप को सदोष अभिलाभ प्राप्त करने के लिए बेईमानी पूर्वक हास्य रखते हुए फर्जी वह कूट रचित दस्तावेज अपने नाम का बिजली बिल और पानी बिल के आधार पर उक्त भूखंड पर मनोज कुमार पुत्र हजारीलाल के नाम से बिजली कनेक्शन और पानी कनेक्शन लेना बताया है। उनके आधार पर उक्त भूखंड को अपना होना बताते हैं।

Join Whatsapp 26