Gold Silver

लूणकरनसर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाने मे रखी सीएलजी सदस्यों की मीटिंग आयोजित

लूणकरनसर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाने मे रखी सीएलजी बैटक
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में पुलिस अधिकारी लूणकरणसर वृत नोपाराम भाकर और स्॥ह्र चंद्रजीत सिंह भाटी ने आयोजित की जिसमें सीएलजी सदस्य लूणकरणसर किराना संघ अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल पूर्व केवीएस सदस्य बाबू खान कुरेशी अमजद कुरैशी मंडी व्यापारी जितेंद्र गोदारा कंवर लाल सेठिया लाल का महिलाएं शांति रामावत रजनी देवी और बड़ी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित हुए। ईद को देखते हुए लूणकरणसर में शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे हैं आपसी भाईचारे का त्यौहार मनाएं इस अवसर पर पुलिस अधिकारी ने बाजार में बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल ना चलाएं अपराधिक प्रवृत्ति लोगों के सोशल मीडिया आईडी को फॉलो ना करें आप व्यापारी गण की कोई समस्या है तो पुलिस अधिकारियों को सूचित करें।

Join Whatsapp 26