[t4b-ticker]

अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों की कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा में शामिल होने के लिए इस तारीख तक करना होगा आवेदन

अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों की कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा में शामिल होने के लिए इस तारीख तक करना होगा आवेदन
बीकानेर। मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रित, ऐसे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति 31 दिसंबर 2022 से पूर्व हो गई तथा उनके द्वारा अभी तक टंकण परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है, को जिला कलेक्टर स्तर पर आयोजित होने वाली आगामी दो टंकण परीक्षाओं में बैठने के लिए दो और अतिरिक्त अवसर प्रदान किए गए हैं।
परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त, कनिष्ठ सहायक आगामी टंकण परीक्षा जनवरी 2026 में शामिल होना चाहते हैं, वे कंप्यूटर टंकण परीक्षा आवेदन पत्र उचित माध्यम से 30 नवंबर तक जिला कलेक्टर कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करवाएं, जिससे उन्हें प्रथम अवसर की परीक्षा में शामिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2022 से पूर्व नियुक्त ऐसे मृतक आश्रित कर्मचारी, जिन्होंने 10 नवंबर के पश्चात आवेदन प्रस्तुत कर दिया है, उन्हें पहले अवसर के तहत पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

Join Whatsapp