
टी.एन. ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का उद्घाटन






बीकानेर। टी.एन. ज्वैलर्स के तीसरे शोरूम का उद्घाटन चाणकय नगर पुरानी शिवबाड़ी रोड पर हो रहा है। शोरूम संचालक तोलाराम जाखड़ ने बताया की 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 32 चाणकय नगर, पुरानी शिवबाड़ी रोड पर 19 अक्टूबर को हो रहा है। जहा हॉलमार्क लगे सोने व चांदी के आभूषण ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया की टी.एन. ज्वैलर्स की दो अन्य शाखा भी है। शोरूम का हेड ऑफिस 230 A-231 बाबूजी प्लाजा, सार्दुल स्कूल के सामने व ब्रांच ऑफिस रामस्नेही मार्केट, मैन मार्केट, श्रीडूंगरगढ़ में है। जाखडा ने बताया की हमारे मिलते जुलते नाम के शोरूम से सावधान रहे।


