
शहर के इस ज्वेलरी शोरूम में आभूषणों की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध, देखें वीडियो






शहर के इस ज्वेलरी शोरूम में आभूषणों की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध, देखें वीडियो
बीकानेर। शहर के टीएन ज्वेलर्स पर ग्राहकों की रौनक सुबह से लेकर शाम तक रौनक नजर आ ही जाती है। टी एन ज्वेलर्स के आभूषणों की शुद्धता पर ग्राहकों का विश्वास आज भी कायम है। लगातार सोने व चांदी के बढ़ते हुए भावों एवं स्वर्णिम आभूषणों के ऑफ सीजन के बावजूद टीएन ज्वेलर्स पर ग्राहकों की कतार लगी है। संचालक रेवंत जाखड़ ने बताया कि हमारा परम ध्येय ग्राहकों का विश्वास बनाए रखना है। ग्राहकों के मन माफिक लेटेस्ट पारंपरिक स्वर्णिम और रजत आभूषणों की समस्त वैरायटी उपलब्ध है और सिर्फ 22 कैरेट के स्वर्णिम आभूषण ही रखते है। हम कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं करते। यही कारण है कि हमारे प्रतिष्ठान पर बीकानेर और आसपास के क्षेत्र से ग्राहक आते है और यहां से खरीदारी करके पूर्णत: संतुष्ट होकर वापस जाते है। उन्होंने बताया कि हमारा सदैव प्रयास हम पर विश्वास करने वाले ग्राहकों को ए1 केटेगरी का सामान देना और उनके विश्वास को रखना रखना रहता है।


