
रुझानों में टीएमसी की डबल सेंचुरी,भाजपा 100 से नीचे, ममता समेत कई दिग्गज चल रहे पीछे






कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से राज्य के सभी 108 मतगणना केंद्रों पर जारी है। इस दौरान विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल 2,116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए। निर्वाचन आयोग ने मतों की गिनती के लिए विस्तृत तैयारियां की है। साथ ही कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्वास्थ्य नियमों एवं शारीरिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन हो।
– पूरे देश की निगाह राज्य के सबसे हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर टिकी हैं। यहां मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी के बीच है। हल्दिया के वासुदेवपुर स्थित फर्स्ट गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड हाइ स्कूल में बनाए गए मतगणना केंद्र में छह राउंड की गिनती संपन्न हो गई है। छठे राउंड में भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी से 7237 वोट से आगे चल रहे हैं। इस राउंड में सुवेन्दु को 42,574, ममता को 35,337 एवं वाममोर्चा प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी को महज 2258 वोट प्राप्त हुआ है। सातवें राउंड की गिनती जारी है। इस सीट पर 2009 से टीएमसी का दबदबा रहा है।
– रुझानों में टीएमसी की डबल सेंचुरी। टीएमसी 202 सीटों पर आगे। भाजपा 88 सीटों पर ही आगे। राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर इस बार बड़े उलटफेर की संभावना। नंदीग्राम के दंगल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पिछड़ीं, सुवेंदु अधिकारी 7,000 से अधिक वोटों से आगे।
– माटीगाडा-नक्सलबाड़ी- आनंदमय बर्मन (भाजपा) – 26528, राजेन सुन्दास (टीएमसी) – 14953, शंकर मालाकार (संयुक्त मोर्चा) – 4947। भाजपा के आनंदमय बर्मन 11575 वोट से आगे। फांसीदेवा- छोटन किस्कू (टीएमसी) – 7903, दुर्गा मुर्मू (भाजपा) -22012,सुनील चंद्र तिर्की (संयुक्त मोर्चा) – 1335। भाजपा के दुर्गा मुर्मू 14109 वोट से आगे।
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर कांटे की टक्कर
– रुझानों में तृणमूल को बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। भाजपा 100 से नीचे है। ममता बनर्जी, बाबुल सुप्रीयो और स्वपन दासगुप्ता समेत कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं।
– चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 187 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 84 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।
– पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस 1166 वोट में आगे है , बाघमुंडी में आजसू पार्टी को मिला है 8203, कांग्रेस को मिला है मिला है7849, जयपुर में जयपुर में भाजपा 1172 वोट में आगे हैं, पारा में भाजपा 795 आगे हैं आगे है, बलरामपुर में बलरामपुर में तृणमूल कांग्रेस 1227 वोट में आगे है, मान बाजार में तृणमूल कांग्रेस 1247 वोट में आगे है,वांदोवान में तृणमूल कांग्रेस 558 वोट में आगे है, रघुनाथपुर में तृणमूल कांग्रेस 885 वोट में आगे हैं।
कृष्णानगर उत्तर सीट से मुकुल रॉय आगे चल रहे हैं
ममता बनर्जी और बाबुल सुप्रियो चल रहे पीछे, मुकुल रॉय आगे, बंगाल से हैरान करनेवाले आंकड़े
– शुरुआती रुझानों में बंगाल में उम्मीदों के मुताबिक भाजपा नहीं कर रही प्रदर्शन। टीएमसी 188 सीटों पर आगे। भाजपा की सीटों की संख्या एक सौ से भी घटकर 98 पर आई। भाजपा के कई बड़े नेता चल रहे हैं पीछे। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बड़े अंतर से चल रहे हैं पीछे। नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी लगातार चल रही हैं पीछे।
– कोलकाता की टॉलीगंज सीट से केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 13 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर तृणमूल सरकार में मंत्री अरूप विश्वास के साथ है उनका मुकाबला। तारकेश्वर सीट से भाजपा के स्वपन दासगुप्ता पीछे चल रहे हैं।


