
मायरा भरने जा रहा परिवार की गाड़ी का फूटा टायर सात जने हुआ घायल




मायरा भरने जा रहा परिवार हुआ घायल
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के कालू गांव के पास एक गाड़ी का टायर फटने से सात जने बुरी तरह घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार कालू गांव के पास मात्र भरने जा रहे परिवार की गाड़ी का टायर अचानक फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। जिससे गाड़ी में सवार सात जने घायल हो गये जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आये है।




