
कैंसर रोग से बचाव के लिए संतुलित आहार, नियमित एक्सरसाइज अपनाने का सुझाव






बीकानेर. आज बाफना स्कूल में कैंसर रोग निवारण एवम जागरूकता पर एक वार्ता का आयोजन हुआ। इस वार्ता में में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलए साकेत के डॉ असित अरोड़ा, डॉ अक्षय तिवाड़ी, देवव्रत आर्य और अक्षत मालिक ने मुख्य वक्ता थे। बाफना स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता हेतु आयोजित इस वार्ता में सभी वक्ताओं ने उपस्थित शिक्षक.शिक्षिकाओं व गणमान्यजनों को कैंसर रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रोग के उत्पन्न होने के कारण तथा उपचार के बारे में बताया। कैंसर के विभिन्न प्रकार और उनके चरण के बारे में बताते हुए कहा कि समय से कैंसर का पता लगने पर इसका उपचार संभव है। उन्होंने संतुलित आहारए नियमित एक्सरसाइज को अपनाने का सुझाव दिया। स्कूल के सीईओ डॉक्टर पी एस वोहरा ने सभी वक्ताओं का स्कूल की तरफ़ से सम्मान किया। कार्यक्रम में बाफ़ना स्कूल के सभी शिक्षकए विख्यात सीए सुदीश शर्मा व बैंकर रवि कंडल उपस्थित थे।


